बेनामी संपत्ति पर शिकंजा, 50,000 लोगों को इनकम टैक्स विभाग का नोटिस
नई दिल्ली : काला धन रखने वालों व टैक्स चोरों पर शिकंजा कसने के बाद अब सरकार ने बेनामी संपत्ति धारकों पर शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में आयकर विभाग ने तय योजना के तहत कार्रवाई भी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार करीब 50,000 लोगों को विभाग ने नोटिस भिजवा दिया है। नोटिस के साथ-साथ विभाग इन लोगों के पुराने ट्रांजैक्शंस, सोर्स ऑफ इनकम आदि की जांच कर रहा है। बताया जाता है कि जितने भी लोग शक के दायरे में हैं उन सभी को प्रॉसिक्यूशन नोटिस भिजवाया गया है। इस नोटिस का मतलब है कि अगर विभागीय जांच में ये लोग दोषी साबित होते हैं तो इन्हें कड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है।
बताया जाता है कि जिन लोगों को नोटिस भिजवाया गया है उनके खातों की ट्रांजेक्शन पर भी शक है। इनमें म्यूचुअल फंड होल्डर्स के नॉमिनीज, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की पत्नियों (जो इनकम टैक्स फाइल नहीं करती हैं) और रियल एस्टेट प्रॉपर्टी बेचने वाले एनआरआईज को नोटिस भेजा गया है। नोटबंदी के दौरान बैंकों में 1 लाख रुपये से ज्यादा जमा करने वालों को भी नोटिस भेजा गया है। मजिस्ट्रेट की कोर्ट में जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग लोगों के फोन रिकॉड्र्स, क्रेडिट कार्ड की जानकारी, टैक्स रिटर्न, पैन कार्ड की डीटेल्स और सोशल मीडिया पर उपलब्ध डेटा की भी जांच कर रहा है।